What Country Song Tells Your Story?: "You have recently found yourself in a tough spot and are trying to figure out who you are. You have so many dreams and goals but they just seem so far away right now... You may feel a little bit alone, and that its never going to get better, but deep down inside you have the strength to overcome anything. You are a very strong, confindent person. You are very passionate about life and you chase dreams till you reach them. Sometimes things don't work out for the best but you take it as a lesson learned, and keep climbing."
Thursday, August 27, 2009
Friday, August 7, 2009
मेरा दर्द
हजारो ख्वाहिशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
मैं पिछले कुछ दिनों से पटना में हूँ. यहाँ BSNL के थ्रीजी नेटवर्क के प्रचार के सिलसिले में आया था. पहली बार बिहार में काम करने के लिए आया. बहुत खुश था मैं. लेकिन हाय रे मेरी किस्मत. यहाँ के निकम्मे और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों ने मेरी आशाओ पर तुषारापात कर दिया. मै आज तक कभी फ़ेल नही हुआ, लेकिन बिहार के अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. पहली बार पता चला कि बिहार पिछ्डा क्यो हुआ है.
क्रमशः
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
मैं पिछले कुछ दिनों से पटना में हूँ. यहाँ BSNL के थ्रीजी नेटवर्क के प्रचार के सिलसिले में आया था. पहली बार बिहार में काम करने के लिए आया. बहुत खुश था मैं. लेकिन हाय रे मेरी किस्मत. यहाँ के निकम्मे और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों ने मेरी आशाओ पर तुषारापात कर दिया. मै आज तक कभी फ़ेल नही हुआ, लेकिन बिहार के अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. पहली बार पता चला कि बिहार पिछ्डा क्यो हुआ है.
क्रमशः
Subscribe to:
Posts (Atom)