Pages

पधारने का शुक्रिया: Thank you for your visit

Friday, August 7, 2009

मेरा दर्द

हजारो ख्वाहिशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
मैं पिछले कुछ दिनों से पटना में हूँ. यहाँ BSNL के थ्रीजी नेटवर्क के प्रचार के सिलसिले में आया था. पहली बार बिहार में काम करने के लिए आया. बहुत खुश था मैं. लेकिन हाय रे मेरी किस्मत. यहाँ के निकम्मे और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों ने मेरी आशाओ पर तुषारापात कर दिया. मै आज तक कभी फ़ेल नही हुआ, लेकिन बिहार के अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. पहली बार पता चला कि बिहार पिछ्डा क्यो हुआ है.

क्रमशः

No comments:

Post a Comment