Pages

पधारने का शुक्रिया: Thank you for your visit

Friday, March 26, 2010

मेरी जिंदगी संवार दे

मेरे वजूद में वफ़ा की रौशनी उतार दे,
फिर इतना प्यार दे की मुझे चाहतों में मार दे,
बहुत उदास था उठ कर तेरे पास आगया,
कुछ ऐसी बात कर जो दिल को चैन दे करार दे,
सुना है तरेरी एक नजर सवारती है जिंदगी,
जो हो सके तो आज मेरी जिंदगी संवार दे,

1 comment: