Pages

पधारने का शुक्रिया: Thank you for your visit

Monday, October 29, 2012

खौफ़


चप्पे चप्पे पर
गुप्त यांत्रिक आँखे जड़ने की
परन्तु मजबूरी है राजा की
हर पल सालता रहता है
खौफ़ बेदखली का
संदेह सत्ता-परिवर्तन का
लगा रहता है खटका
चुप, चालाकी या छल से
राजमहल में घुसकर कोई
बैठ न जाये तख्ते ताउस पर
तन्हाई में अक्सर
सोचता है राजा
सुख-सागर में
होते है चिंता – भंवर
राजमहल में भी
दाखिल हो जाता है
अंग रक्षक की तरह ‘खौफ़’

No comments:

Post a Comment